एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे डीएवी 93 बैच गाजियाबाद के विद्यार्थी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल "एक पेड़ माँ के नाम" से प्रेरित होकर 150 से ज्यादा पौधे विद्यालय में लगाए जाएंगे।

तेजस न्यूज संवाददाता
एक पेड़ मां के नाम लगाएंगे डीएवी 93 बैच गाजियाबाद के विद्यार्थी
-ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में रोपे जाएंगे 150 से ज्यादा पौधे
नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में 3 अगस्त को डीएवी- 93 गाजियाबाद बैच के छात्र छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया जाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल "एक पेड़ माँ के नाम" से प्रेरित होकर 150 से ज्यादा पौधे विद्यालय में लगाए जाएंगे।
यह पौधरोपण डीएवी-93 बैच की छात्रा रही समाजसेविका रश्मि चौधरी के नेतृत्व में उनके बैचमेट्स रहे डॉ. अनुराग सिंघल, निधि, उमेश, मनीष आदि द्वारा किया जाएगा। पौधरोपण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेविका और गुलमोहर एनक्लेव सोसाइटी गाजियाबाद की आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने बताया कि उन्होंने अपने बैचमेट्स, जो वर्तमान में डॉक्टर, बिल्डर और इंजीनियर आदि हैं, से "एक पेड़ मां के नाम" के तहत पौधरोपण के लिए बात की तो सभी ने सहमति जताई।
जिसके बाद ग्रेटर नोएडा स्थित ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल में 3 अगस्त शनिवार को प्रातः साढ़े 6 बजे से आम, अमरूद, बेल पत्थर, शहतूत, आंवला, जामुन, करी पत्ता, नींबू, अशोक, नीम सहित कुछ फूलों के पौधे लगाए जाएंगे।