व्यवसायिक वाहन स्वामियों के लिए बेहद राहत वाली खबर, सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत टैक्स की पेनल्टी में दी छूट

व्यवसायिक वाहन स्वामियों के लिए बेहद राहत वाली खबर, सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना के तहत टैक्स की पेनल्टी में दी  छूट
तेजेश चौहान तेजस

व्यवसायिक वाहन स्वामियों के लिए बेहद राहत वाली खबर है।क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यवसायिक वाहनों के टैक्स में लगने वाली पेनल्टी में छूट देते हुए वाहन स्वामियों को बड़ी राहत दी है। यह छूट एकमुश्त समाधान योजना के तहत वाहन स्वामी को दी जाएगी।

पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद संभागीय परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा जारी एक मुश्त समाधान योजना अधिसूचना 27/ 6/ 22 के अनुक्रम में जो वाहन 1/4/2020 से पहले के पंजीकृत हैं। ऐसे सभी व्यवसायिक वाहनों की पेनल्टी में शत प्रतिशत की छूट दी गई है। जिसके तहत वाहन स्वामियों को आवेदन अधिसूचना की तिथि 27/6 22 से 1 माह के अंतर्गत दिनांक 26/7/2022तक आवेदन करने वाले वाहन स्वामियों को ही मिलेगी। इस सुविधा का भाग लेने वाले  वाहन स्वामी  26/7/ 2022 तक हर हाल में आवेदन कर लें अन्यथा यह पेनल्टी की छूट उनको नहीं मिल पाएगी।

एआरटीओ प्रशासन ने बताया कि इस सूचना के बारे में ऐसे सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया जा चुका है और मीडिया के माध्यम से भी वाहन स्वामियों को यह जानकारी दे दी गई है।