प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव श्रद्धा उल्लास पूर्वक मनाया
खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला विजयनगर स्थित सेन्ट पीटर्स चर्च में क्रिस्मस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने सेंटा क्लाज बनकर एक दूसरे को उपहार बांटे। चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। अनुयाईयो ने जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया।
प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव श्रद्धा उल्लास पूर्वक मनाया
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे के मोहल्ला विजयनगर स्थित सेन्ट पीटर्स चर्च में क्रिस्मस का उत्सव धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चो ने सेंटा क्लाज बनकर एक दूसरे को उपहार बांटे। चर्च में प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन हुआ। अनुयाईयो ने जन्मोत्सव उल्लास पूर्वक मनाया।
क्रिस्मस डे कार्यक्रम का शुभारंभ पादरी मांगा मसीह ने प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना कर किया। इसके बाद उन्होने यीशु मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रभु यीशु मसीह स्वयं परमेश्वर थे। वह मानव जाति के पाप का बोझ उठाने और मनुष्यो को पापो से छुटकारा दिलाने के लिए पृथ्वी पर आए थे। जो मनुष्य प्रभु यीशु मसीह के दिखाए मार्ग पर चलता है। उसका सदैव कल्याण होता है। प्रभु यीशु मसीह का गुणगान करने से पापो की क्षमा, शांति प्राप्त होती है। बडी संख्या मे पहुंचे ईसाई परिवारों ने चर्च में विशेष प्रार्थना कर देश दुनिया में अमन, चैन, शांति की कामना की। फेंसी ड्रेस मे पहुंचे चर्च कलिसिया के बच्चो ने प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशी मे मनमोहक गीतो का गुणगान किया। महिलाओं ने प्रभु यीशू की प्रार्थना की। इस मौके पर चर्च कार्यकारिणी के कर्नल सिंह, सत्यपाल सिंह, जगमोहन कुमार, अमित कुमार, संजय कुमार, विकास कुमार, विरेंद्र, बबलू, बिजेंद्र पीटर, रामऔतार, अजय कुमार, मेजर सिंह, शिवकुमार, राजीव, सुदेश, लक्ष्मी, गीता, सरिता, पूनम, सोनिया, सरबजीत, रेखा, आरूषि, रूबी, अमरेश आदि अनुयाई शामिल रहे।