चंदन गो को पकडने आई वनविभाग की टीम

चंदन गो को पकडने आई वनविभाग की टीम

चंदन गो को पकडने आई वनविभाग की टीम
खेकड़ा, तेजस न्यूज रिपोर्टर
कस्बे में एक आरा मशीन में पहुंची लकडियों में छिपकर आई चंदन गो को देखकर हडकम्प मच गया। आरा मशीन मालिक की सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची। टीम ने कई घंटों तक चंदन गो की तलाश की। लेकिन उसका कही पता नही चल पाया। चंदन गो के कारण भय का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम मंगलवार को भी तलाश करेगी।