गाजियाबाद
निगम ने कराए शहर के 449 मेन हॉल की मरम्मत,कार्यवाही जारी, सीवर व्यवस्था सुधारने के लिए नगर आयुक्त ने दिए कड़े निर्देश
गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीवर मेनहोल को वाह बैग कंपनी द्वारा रिपेयर कराया गया है। जिसकी रिपोर्ट वाह बैग कंपनी के परियोजना प्रबंधक रजनीश सिंह की तरफ से महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को सबमिट की गई है। जिसमें पांचों जोनो के 449 मेन हॉल मरम्मत किए गए हैं।ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना शहर में सिवर मैन हॉल को लेकर ना होl
महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि माननीय महापौर आशा शर्मा तथा नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तवर के निर्देश अनुसार वाह बैग कंपनी को लिखे गए चेतावनी पत्र के क्रम में उनकी तरफ से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। कि अप्रैल तथा मई माह के मध्य 449 मेन हॉल शहर में पाए गए। जिनकी रिपेयर होनी थी तथा मरम्मत करा दी गई है। जिसमें वसुंधरा जोन में 78 मेन हॉल विजय नगर जोन में 73 मैन हॉल मोहन नगर जोन में 31 कवि नगर जोन में 68 सिटी जोन में 199 मेन हॉल की मरम्मत की गई है। जिसकी संस्तुति गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग द्वारा संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएगी, इसके अलावा भी यदि कहीं पर सिवर मेनहोल खुला हुआ पाया जाता है या फिर टूटा हुआ पाया जाता है। तो उस पर तुरंत कार्यवाही कराई जाएगीl
नगर आयुक्त ने संबंधित विभाग तथा वाह बैग कंपनी को कड़े निर्देश देते हुए सीवर व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के लिए आदेशित किया है। ताकि शहर में सीवर की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान किया जा सके। जिससे ना केवल शहर के निवासियों को राहत मिलेगी बल्कि माननीय पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों का प्रयास भी सफल होगा, इसके साथ साथ क्षेत्रीय निवासियों से अपील की जाती है यदि कहीं भी कोई भी मेन हॉल खुला हुआ या टूटा हुआ पाया जाता है तो उसकी जानकारी तत्काल नगर निगम जलकल विभाग में दी जाए। ताकि समय रहते उक्त मेल होल की मरम्मत कराई जा सके।
इसके अलावा गाजियाबाद नगर निगम जलकल विभाग द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग करते हुए ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं। जहां पर सीवर की समस्या कुछ ज्यादा है उनको चिन्हित कर बेहतर कार्य की योजना बनाई जा रही है।जिसमें वाह बैग कंपनी की टीम द्वारा जनहित में बेहतर कार्य कराया जाएगाl