पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 45 लाख की लूट का किया खुलासा चार गिरफ्तार

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 45 लाख की लूट का किया खुलासा चार गिरफ्तार
तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना नंदग्राम इलाके में एक स्क्रैप व्यापारी से 19 दिसंबर को करीब 45 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके खुलासे के लिए पुलिस की कई विशेष टीमों का गठन किया गया। आखिरकार पुलिस ने इस लूट का जो खुलासा किया। वह बेहद चौंकाने वाला निकला।क्योंकि इस लूट की वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि जिस व्यापारी से लूट हुई उसका ही एक करीबी मित्र ही इस लूट की स्क्रिप्ट को लिखने वाला निकला। पुलिस ने इस लूट का खुलासा करते हुए कुल 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इनके कब्जे से लूटी गई रकम में से 22 लाख 47 हजार रुपए की नकदी के अलावा लूटी गई स्कूटी अवैध हथियार भी बरामद किये हैं।

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद दिनेश पी ने बताया कि 19 दिसंबर की शाम को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। कि फ़रमान मलिक नाम के एक कबाड़ी जो कि अपने टीवी गाड़ी से जा रहे थे। उसी दौरान तीन बदमाशों ने उनकी गाड़ी में रखा 44 लाख ₹93000 क नकदी से भरा बैग लूट लिया। जब बदमाश इस लूट को अंजाम देकर भाग रहे थे तो उनकी स्कूटी खराब हो गई।जिसके बाद रूपेश नाम के एक व्यक्ति से उसकी स्कूटी लूटी और मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस की कई विशेष टीम का गठन किया गया और आखिरकार पुलिस ने इस पूरे मामले में पुलिस ने दो लुटेरे एक साजिशकर्ता वह एक वाहन चोर समेत कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से गहन पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि आतिफ उर्फ यूसुफ पीड़ित फरमान मलिक को पहले से जानता है और पीड़ित का दोस्त भी है। दोनों ने पहले साथ में फर्म बनाकर एक साथ काम भी किया था।आतिफ उर्फ यूसुफ को यह जानकारी थी। कि फरमान दिल्ली से रुपयों का कलेक्शन कर वापस लौट रहा है। इसकी सूचना उसने अपने मित्र आरिफ को दी।आरिफ ने उसकी मुलाकात गुलफाम से कराई गुलफाम ने आतिफ उर्फ युसूफ वह अपने अन्य साथियों के साथ फरमान के आने जाने वाले रास्ते के बारे में जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्होंने कई बार फरमान की रेकी भी की। जिसके बाद इन सभी ने योजना के तहत इस लूट को अंजाम देने के लिए आतिफ उर्फ यूसुफ ने एक दानिश नाम के एक वाहन चोर से संपर्क किया और गौतम बुधनगर से मोटरसाइकिल चोरी की लूट में सफल होने पर उनका हिस्सा अलग से देने के लिए तय किया गया था। घटना में असला प्रयोग करने के लिए नदीम नाम के एक शख्स ने इन्हें तमंचे लाकर दिए थे। घटना वाले दिन पहले से ही योजना के मुताबिक आतिफ उर्फ युसूफ आमिर वह गुलफाम चोरी की मोटरसाइकिल से सीलमपुर थाने पहुंचे। जब फरमान मलिक  रुपए का कलेक्शन कर अपनी महिंद्रा टीयूवी गाड़ी से मुरादनगर के लिए निकला तो आतिफ उर्फ यूनुस आमिर व गुलफान चोरी की मोटरसाइकिल से उसकी गाड़ी का पीछा करने लगे।आतिफ और यूसुफ रेगुलर फॉर्म ने हेलमेट पहना हुआ था।जब फरमान अपनी गाड़ी से अजनारा रोड के पास पहुंचा तो इन्होंने मोटरसाइकिल गाड़ी के आगे लगाने और पीछे बैठे गुलफाम ने हथौड़े से गाड़ी के चालक की तरफ का शीशा तोड़ दिया और कहा कि गाड़ी रोक दो नहीं तो गोली मार दी जाएगी।इसी दौरान इन लोगों ने रुपए से भरा बैग फरमान से छीन लिया।

उन्होंने बताया कि जैसे ही मोटरसाइकिल से भागने लगे तो मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुई।जिसके बाद मोटरसाइकिल को वहीं छोड़कर वह पैदल भागे और कुछ ही दूरी पर जाकर रूपेश नाम के युवक से तमंचा दिखाकर स्कूटी छीन ली और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि तभी से यह लोग जगह बदल कर छिप रहे थे और आज इस रुपए का बंटवारा किया गया था। तथा स्कूटी की नंबर प्लेट बदलकर यहां से भागने की फिराक में थे।इसी दौरान पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल इस लूट की वारदात को अंजाम दिए जाने के लिए पीड़ित फरमान मलिक के दोस्त ने ही इसकी पूरी स्क्रिप्ट लिखी थी।