आइसक्रीम खिलाने के बहाने दो सगी बहनों को अगवा कर एक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आइसक्रीम खिलाने के बहाने दो सगी बहनों को अगवा कर एक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके के गांव रोरी में गुरुवार देर शाम गांव का ही रहने वाला एक युवक एक 6 साल की और एक 9 साल की बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने अगवा कर साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया।

जब बच्ची के घरवालों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव का ही एक युवक अपनी साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया है। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर खुद एसपी देहात समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस दौरान पुलिस ने छोटी बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जबकि बड़ी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया बहरहाल पुलिस को अथक प्रयास से देर रात कांबिंग ऑपरेशन के बाद बच्ची का शव एक खेत में बरामद किया। 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉ ईरज राजा ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया था।जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो तत्काल प्रभाव से कई टीम गठित करते हुए 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उस पूरे इलाके में कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।

इस दौरान पुलिस ने एक बच्ची को देर शाम को सकुशल बरामद कर लिया। जबकि दूसरी बच्ची आज सुबह मृत अवस्था मे पाई गई। फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी नशेड़ी किस्म का है।पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वही दोनों बच्चियों को वही साइकिल पर बैठा कर ले गया था। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।