आइसक्रीम खिलाने के बहाने दो सगी बहनों को अगवा कर एक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद के थाना मोदीनगर इलाके के गांव रोरी में गुरुवार देर शाम गांव का ही रहने वाला एक युवक एक 6 साल की और एक 9 साल की बच्ची को आइसक्रीम दिलाने के बहाने अगवा कर साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया।
जब बच्ची के घरवालों ने खोजबीन की तो पता चला कि गांव का ही एक युवक अपनी साइकिल पर बैठाकर जंगल की तरफ ले गया है। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर खुद एसपी देहात समेत चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और गांव वालों की मदद से कांबिंग ऑपरेशन शुरू किया गया।
इस दौरान पुलिस ने छोटी बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया जबकि बड़ी बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया बहरहाल पुलिस को अथक प्रयास से देर रात कांबिंग ऑपरेशन के बाद बच्ची का शव एक खेत में बरामद किया।