इंदिरापुरम पुलिस ने एटीएस के फ्लैट में हुई चोरी का किया खुलासा अन्तर्राज्जीय शातिर महिला चोर को किया गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद:
यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं। और घर में आया से काम कराने के शौकीन हैं।तो घर में काम करने आने वाली महिलाओं से रहे सावधान ! क्योंकि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसके तहत थाना इंदिरापुरम इलाके में स्थित एक पौष कहलाई जाने वाली सोसाइटी एटीएस एडवांटेज के एक फ्लैट में अन्तर्राज्जीय शातिर महिला चोर ने अलमारी में रखे लाखों के गहने चोरी कर लिए। जिसका मुकदमा थाना इंदिरापुरम में दर्ज कराया गया था। बहरहाल पुलिस ने अपना जाल बिछाया और अन्तर्राज्जीय महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए आभूषण भी बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके में स्थित एटीएस सोसायटी के फ्लैट संख्या 07191 में विपुल गोयल नाम के एक शख्स अपने परिवार के साथ रहते हैं।उन्हें घर में एक काम करने वाली की आवश्यकता थी। इसकी जानकारी पूनम उर्फ प्रीति और काजल नाम की महिला को हुई तो उसने अपनी महिला साथी बंटी शाह व उसके पति गौतम शाह के साथ मिलकर एक योजना तैयार की। जिसके बाद बंटी और पूनम उर्फ प्रीति उर्फ काजल दोनों ही विपुल गोयल के घर जा पहुंचे और उन्होंने विपुल गोयल के परिवार के साथ बात कर घर में काम करना शुरू कर दिया। दोनों ने ही घर में बखूबी ढंग से साफ सफाई का कार्य किया।इसी बीच बंटी नाम की महिला ने विपुल गोयल की पत्नी को बातों में लगाया और साफ सफाई के दौरान ही पूनम उर्फ प्रीति उर्फ काजल ने अलमारी में रखे जेवरात चुरा लिए और घर से बाहर निकल कर वह दिल्ली के लिए चली गई और दोनों ने जेवरात बांट लिए। इतना ही नहीं अपने जानने वाले गुलशन ज्वैलर्स नाम के एक ज्वैलर के यहां ज्वेलरी भी बेच डाली। घर की अलमारी में रखे जेवरात चोरी होने के बाद विपुल गोयल की तरफ से थाना इंदिरापुरम में इन महिलाओं के खिलाफ एक तहरीर दी गई।तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर इन महिलाओं की तलाश में जुट गई।
बहरहाल पुलिस अपने अथक प्रयास के बाद शातिर चोरों तक जा पहुंची और इंदिरापुरम इलाके के काला पत्थर के पास से पूनम और प्रीति उर्फ काजल नाम की शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया।उसके कब्जे से चोरी की गई कुछ ज्वेलरी भी बरामद कर ली गई। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पूनम उस प्रीति और काजल नाम की महिला ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर इस तरह की दिल्ली हरियाणा और राजस्थान में अन्य कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।उन्होंने बताया कि अभी इसके अन्य साथियों की तलाश भी जारी है। उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।