बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट हुई खराब पिता और पुत्र करीब 25 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे

बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट हुई खराब पिता और पुत्र करीब 25 मिनट लिफ्ट में फंसे रहे
तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली एन सी आर में लोग हाईराइज इमारतों को जहाँ एक तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर समझते हैं वहीं दूसरी तरफ इनमें रहने वाले लोग आये दिन लिफ्ट के खराब होने के कारण बेहद परेशान रहते हैं।ऐसा ही एक और गम्भीर मामला उस वक्त सामने आया जब। नंदग्राम थाना क्षेत्र की ऑफिसर सिटी के एक ब्लाक की लिफ्ट खराब हो गई।इस दौरान एक पिता और उनका मासूम बेटा लिफ्ट खराब होने की वजह से करीब 25 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे। गनीमत रही कि उनके पास मोबाइल फोन था जिसके माध्यम से उन्होंने यह जानकारी अपने घर वालों और मेंटिनेंस विभाग को दी। सूचना के आधार पर मेंटिनेंस की टीम और उनके घर वाले मौके पर पहुंचे तो करीब 25 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट खोलकर लिफ्ट के अंदर फंसे पिता और पुत्र को बाहर निकाला गया।यह पूरा मामला लिफ्ट में लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद हो गई।

इसकी जानकारी जैसे ही सोसाइटी में रहने वाले अन्य लोगों को मिली तो वह भी मौके पर पहुंचे और लोगों ने मेंटिनेंस विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया। कुछ लोगों ने बताया कि इससे पहले भी सोसायटी में कई बार लिफ्ट खराब हो चुकी हैं। हर बार इसी तरह लिफ्ट लोग फंसे हैं। इसकी शिकायत भी कई बार बिल्डर और मेंटिनेंस विभाग को दी जा चुकी है।लेकिन किसी की तरफ से भी इस मामले को गम्भीरता से नहीं लिया गया। सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जिस तरह से दिल्ली एनसीआर में हाई राइज इमारत बन रही है और हर इमारत में लिफ्ट खराब होने के मामले सामने आते रहते हैं।

इस मामले में बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग ही जिम्मेदार होते हैं तो इसे भी गंभीरता से लेते हुए सरकार को इसके खिलाफ एक लिफ्ट एक्ट भी बनाना चाहिए। बहरल गुस्साए लोगों ने अब इस पूरे मामले की तहरीर थाना नंद ग्राम में दी है। साथ ही पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सर पर गए हैं। जिसके आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।