लिफ्ट खराब होने से 10 मिनट फंसे रहे 7 लोग। सोसायटी के लोगों में भारी रोश।

लिफ्ट खराब होने से 10 मिनट फंसे रहे 7 लोग। सोसायटी के लोगों में भारी रोश।
तेजेश चौहान तेजस-------

लिफ्ट खराब होने से 10 मिनट फंसे रहे 7 लोग। सोसायटी के लोगों में भारी रोश।
सोसायटी की लिफ्ट में चार महिलाओं समेत 7 लोग फंसे
-10 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया

गाजियाबाद स्थित गगनचुंबी इमारत है लोगों की परेशानी का सबब बनती जा रही है आए दिन इन बहुमंजिला इमारत में रहने वाले लोग किसी न किसी बात को लेकर बेहद परेशान रहते हैं इसी कड़ी में थाना इंदिरापुरम क्षेत्र अंतर्गत गुलमोहर सोसायटी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे ओक टॉवर की लिफ्ट अचानक खराब हो गई। जिससे सोसायटी में हड़कंप मच गया।इतना ही नहीं इस लिफ्ट में चार महिलाओं समेत सात लोग फंसे रह गए। लिफ्ट ऐसे लोगों की सांस अटकी रह गई आनन-फानन में उन्होंने इंटरकॉम की मदद से सुरक्षाकर्मियों को इसकी जानकारी दी। काफी देर की मशक्कत के बाद आधे में अटकी लिफ्ट से एक-एक कर सभी को  बहार निकाला गया। तब जाकर सभी भी जान में जान आई। जैसे ही यह जानकारी सोसायटी के अन्य लोगों को मिली तो लोगों का गुस्सा फूट गया और कुछ लोगों ने बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।यहां के रेजीडेंट का कहना है कि  बिल्डर को पूरा मेंटिनेंस देने के बावजूद सोसायटी में बिल्डर की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है इसके अलावा भी सोसाइटी में कई ऐसी बड़ी समस्या है जिनकी शिकायत कई बार बिल्डर से की जा चुकी है लेकिन यहां की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यही हाल बाकी टॉवरों की लिफ्ट का भी है। इसी टावर में पिछले दिनों भी लिफ्ट खराब हुई थी। और वह 15 दिन तक खराब रही स्थानीय लोगों को उस वक्त भी बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ा था तब जाकर कहीं 15 दिन बाद चालू किया गया था। बहराल 15 जून यानी जब तक लिफ्ट खराब रही तब तक खासतौर से ऑफिस और स्कूल जाने में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी थी।