प्लास्टिक और गत्ता भरे डीसीएम ट्रक में लगी भीषण आग

प्लास्टिक और गत्ता भरे डीसीएम ट्रक में लगी भीषण आग

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद:-

गाजियाबाद 100 फुटा रोड नंदग्राम रेत मंडी के सामने प्लास्टिक व गत्तो से भरे डीसीएम में लगी आग।स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड पहुंचने से पहले समर्सिबल चला कर आग पर पाया काबू काफी देर बाद फायर ब्रिगेड पहुंची।

यूपी के गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम थाना क्षेत्र स्थित रेट मंडी के आस पास अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई। जब अचानक ही प्लास्टिक में गत्ते से भरे एक डीसीएम ट्रक में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते ही चालक गाड़ी से नीचे उतर आया और आसपास के लोगों ने जब गाड़ी में आग लगे देखा तो दमकल विभाग की टीम को सूचित किया। साथ ही आसपास लगे समरसेबल पंप के माध्यम से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। बहरहाल लोगों का यह प्रयास उस वक्त सार्थक हुआ। जब दमकल विभाग की टीम से पहले ही ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया। डीसीएम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना माना जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नंद ग्राम थाना क्षेत्र में 100 फुटा रोड स्थित रेत मंडी के आसपास कई कबाड़ के गोदाम हैं ।जहां पर प्लास्टिक और गत्ता इकट्ठा कर फैक्ट्री के लिए जाता है।आज भी एक डीसीएम के अंदर प्लास्टिक और गद्दा भरा हुआ था। जैसे ही डीसीएम गाड़ी सड़क पर पहुंची तो अचानक ही गाड़ी के अंदर शार्ट सर्किट हुआ और गाड़ी के केबिन में आग लग गई। शुरुआती दौर में चालक ने गाड़ी से उतर कर आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने गाड़ी के पूरे केबिन और गाड़ी में भरे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।

उधर जैसे ही आसपास के लोगों ने गाड़ी में आग लगते देखा तो दमकल विभाग को सूचित किया गया। उधर आसपास लगे सभी समरसेबल पंप के माध्यम से आग बुझाने का प्रयास किया गया।हालांकि जब तक दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक लोगों ने आग पर काबू पा लिया। फिर भी गाड़ी का केवल पूरी तरह से जल चुका था। डीसीएम गाड़ी के चालक का कहना है कि गाड़ी की वायरिंग शॉर्ट हुई जिसके बाद शार्ट सर्किट हुआ और गाड़ी में आग लग गई।