तेजस न्यूज: घर में चोरी करने वाली मेड और उसका पति गिरफ्तार ,चोरी का माल बरामद

तेजस न्यूज: घर में चोरी करने वाली मेड और उसका पति गिरफ्तार ,चोरी का माल बरामद

तेजेश चौहान तेजस

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना वेवसिटी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त मिली। जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक घरों में चोरी करने वाली महिला और उसके पति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की गई करीब ₹6 लाख की ज्वेलरी और एक कैमरा भी बरामद किया है।

पुलिस की माने तो आदित्य वर्ल्ड सिटी में 12वीं मंजिल पर यह महिला घर में मेड का काम करती थी। महिला ने अपने पति के साथ साजिश रचते हुए घर में रखी ज्वेलरी और कैमरा चोरी कर लिया था। इसकी तहरीर पीड़ित परिवार की तरफ से हार्दिक सिटी में दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गहन जांच की तो पता चला कि चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि घर में काम करने वाली मेड ही निकली।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि थाना वेब सिटी के आदित्य वर्ल्ड सिटी में रहने वाले एक परिवार के द्वारा तहरीर दी गई थी। कि उसके घर में रखी ज्वेलरी और कैमरा चोरी हो गया है।तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने कई एंगल पर गहन जांच शुरू की। आखिरकार पुलिस चोरी करने वाली महिला तक जा पहुंची। जब महिला से गहन पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने महिला और उसके पति के कब्जे से घर में चोरी की गई करीब ₹6 लाख की ज्वेलरी और एक कैनन का कैमरा भी बरामद कर लिया है।दोनों को ही गिरफ्तार करते हुए इनके खिलाफ अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।