तेजस न्यूज : पंखे के चार मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग,दमकल विभाग की टीम ने आधा दर्जन गाड़ियों से भी ज्यादा घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके के कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई।जब वहां स्थित A1/195 नंबर के प्लॉट में बने 4 मंजिल 1 पंखे के गोदाम में भीषण आग लग गई।
सबसे पहले इस गोदाम के निचले हिस्से में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते आग ने 4 मंजिल के पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया और तेज लपट के साथ आग लगने लगी। उधर आसमान में भी घना धुआं छा गया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई। सूचना के आधार पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ी मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का माल जल गया है।