तेजेश चौहान,तेजस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के नंदग्राम इलाके में विवादित पोस्टर चस्पा किए गए। इस पूरे मामले में पुलिस की तरफ से पोस्टर चस्पा करने वाले नितिन चौहान नाम के एक युवक और उसके अन्य 5 - 6 साथियों के खिलाफ पोस्टर चस्पा करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी भड़काऊ पोस्ट डालने वाले नितिन चौहान और फेसबुक आईडी धारक ब्रह्मानंद पुरी, फेसबुक आईडी धारक शेखर पंडित व अन्य अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को आज सूचना प्राप्त हुई कि नंद ग्राम क्षेत्र में नितिन चौहान नाम का एक युवक व उसके अन्य साथियों के द्वारा अटल चौक, महाराणाप्रताप चौक,व शांति फार्म हाउस के पास जो बैनर होर्डिंग लगवाए थे। उन्हें फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। वायरल पोस्ट पर लिखा है। कि ध्यान दें समान भाई से खरीदें भाईजान से नहीं। जिहादी से सामान खरीद कर गला कटवाना बंद करें। हिंदुओं घर की माता बहनों को समझा कर भेजो प्रखंड नंद ग्राम में कुछ बदलाव बजरंग दल दूसरी पोस्ट पर लिखा गया कि ब्रह्मानंद पुरी is with prashant rajput and 41 other नंद ग्राम गाजियाबाद से सबसे अच्छी पहल जैसी पोस्ट वायरल की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जब यह मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल प्रभाव से पुलिस टीम के द्वारा वायरल पोस्ट फेसबुक व सोशल मीडिया पर देखा गया और इन वायरल पोस्टों के स्क्रीनशॉट प्रिंट लिए गए। इस प्रकार की वायरल पोस्ट से समाज में सामाजिक सौहार्द बिगड़ सकता है। जो किसी विशेष जाति समुदाय धर्म को अपमान करने के उद्देश्य से की गई है। इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए धारा 153 ए, 295a ,298 आईपीसी व 67 आईटी एक्ट के तहत सोशल मीडिया पर भड़काऊ आपत्तिजनक टिप्पणी व सामाजिक सौहार्द व धार्मिक उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्रह्मानंद पूरी वे शेखर पंडित द्वारा उपरोक्त पोस्ट से संबंधित बैनर होल्डिंग को पोस्ट किया गया है फेसबुक आईडी पर वायरल किया गया है।इसके अलावा शुरुआती दौर में पोस्टर चस्पा करने वाले नितिन चौहान वह उसके पांच 6 अज्ञात साथियों के खिलाफ भी धारा 147 153a 295a और 298 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।