डासना जेल में बंद गरीब व असहाय बंदियों को ठंड से बचाव के लिए समाज सेवी परिवार आया आगे

अचानक ही मौसम की करवट बदलने के बाद दिल्ली एनसीआर में पारा लुढ़क कर 2 डिग्री पर पहुंच गया और कड़ाके की ठंड बढ़ गई।जिसके बाद से लोगों को अपने काम धंधे पर जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद की डासना जेल में तमाम ऐसे बंदी हैं जिनकी कोई मिलाई करने तक भी नहीं पहुंचता और वह बेहद गरीब और असहाय हैं। लेकिन ऐसे बंदियों की मदद के लिए समाजसेवी आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में आज एक समाजसेवी परिवार ने गरीब व असहाय बंदियों को 200 जैकेट 200 बनियान 200 जोड़ी चप्पल और 200 गरम कंबल वितरित किए।

डासना जेल में बंद गरीब व असहाय बंदियों को ठंड से बचाव के लिए समाज सेवी परिवार आया  आगे

तेजेश चौहान तेजस

गाजियाबाद की डासना जेल में ऐसे बंदियों के लिए जिनकी मिलाई करने तक भी कोई नहीं पहुंच पाता ऐसे बंदियों को ठंड से बचाव के लिए तमाम समाजसेवी और संस्था आगे आ रही हैं।

इसी कड़ी में सोमवार को जेल अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में साहिबाबाद इलाके के श्याम पार्क गली नंबर तो स्थित श्री श्याम ज्वेलर्स की तरफ से समाजसेवी मनीष जैन और अदिति जैन व तानिया जैन ने जेल में बंद गरीब और असहाय बंदियों को 200 गरम जैकेट 200 अंडरवियर 200 बनियान 200 जोड़ी चप्पल के अलावा 200 गरम कंबल वितरित किए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक आलोक सिंह ,जेलर बृजेंद्र सिंह ,डिप्टी जेलर अजय कुमार झा, शैलेश कुमार सिंह व विजय कुमार गौतम के अलावा जेल के अन्य कर्मचारी गण भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।