गाजियाबाद में इस बार बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वाला वीडियो हुआ वायरल

गाजियाबाद में इस बार बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने वाला वीडियो हुआ वायरल
चंद्रांशु त्यागी 
गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में यातायात पुलिस ने यातायात नियमों का उलंघन कर सड़क पर वाहन चलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान छकाया हुआ है खास तौर से स्टंटबाजों और हाईवे पर रील बनाने वालों के बड़ी संख्या में चालान भी किये जा रहे हैं लेकिन उसके बाबजूद भी कुछ युवा स्टंटबाजी और बीच सड़क पर रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला थाना विजयनगर इलाके में उस वक्त देखने को मिला जब एक युवक नीले रंग की बुलेट बाइक संख्या Up 14 DB 2575 पर सवार होकर चौराहे पर बाईक में स्पार्क कर पटाखे बजाता हुआ नजर आया है। यह वीडियो तेजी से वायरल भी  हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक ही धनी भीड़ में मोटरसाइकिल से जब पटाका छोड़ा जाता है तो लोग सहम जाते हैं और इसके कारण हादसा होने का भी डर बना रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने कहा कि इस तरह का मामला सामने आया है। फिलहाल इसकी जांच कराई जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।