रक्षक ही बने भक्षक, पुलिसकर्मियों ने चोरों से ही चोरी किए गए ₹360000 छीने

रक्षक ही बने भक्षक, पुलिसकर्मियों ने चोरों से ही चोरी किए गए ₹360000 छीने
तेजेश चौहान तेजस, गाजियाबाद
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रक्षक ही भक्षक बन गए क्योंकि शालीमार गार्डन थाना में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने चोरों से ही चोरी किए गए ₹360000 लूट लिए इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से हुई तो गहन जांच की गई पहरा एसीपी की जांच के बाद दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उनकी गिरफ्तारी दी गई है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली भजनपुरा इलाके में 25 मई की रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए ₹3 लाख 60 हजार की चोरी की। अगले ही दिन दोनों चोर थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र की डीएलएफ कॉलोनी में आए थे। जहां पर मौजूद दो पुलिस कर्मियों को उसकी जानकारी हुई तो उन्होंने चोरों को पकड़ लिया और चोरी किए गए ₹3 लाख 60 हजार रुपए छीन लिए। इसकी जानकारी पीड़ित परिवार को भी मिल गई जिसके बाद पीड़िता की तरफ से ट्रांस हिंडन क्षेत्र के डीसीपी को इस तरह की शिकायत दी। जिसके बाद इसकी जांच एसीपी को सौंपी गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी ट्रांस हिंडन ने बताया दिनांक 19.07.23 को प्रार्थनी द्वारा एक एप्लिकेशन दी गयी। कि भजनपुरा, दिल्ली में स्थित उनके मकान पर 25/26 मई 2023 की रात्रि में ₹3.60 लाख की चोरी हुई थी ,तथा प्रार्थनी द्वारा यह भी सूचना/आरोप लगाया गया। कि ये दोनों चोर अगले दिन 26 मई को शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के डीएलएफ में आयें थे। तो वहां पर दो पुलिसकर्मियों द्वारा इनके पैसे छीन लिए गए थे | आरोपो की गम्भीरता देखते हुए तत्काल एसीपी शालीमार गार्डन को जांच दी गयी।शुरुआती जांच से इन आरोपों की सत्यता पाएं जाने पर थाना शालीमार गार्डन पर तैनात पुलिसकर्मी जिनका नाम धीरज चतुर्वेदी तथा इंद्रजीत हैं।उनके ऊपर लूट की धाराओं में दिनांक 21.07.23 को अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए दोनों अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।