भोजपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ,मुठभेड़ के बाद दो शातिर गौ तस्कर किए गिरफ्तार
तेजेश चौहान तेजस----
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। जिसके तहत एसओजी ग्रामीण एवं थाना भोजपुर पुलिस द्वारा महिंद्रा पिकअप सवार थाना भोजपुर से गौ तस्करी में वांछित बदमाशों और पुलिस के बीच दिनदहाड़े मुठभेड़ हुई। इस दौरान 02 बदमाशों को पैर में गोली लगने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब भी इनके तीन अन्य साथी भागने में कामयाब रहे फिलहाल उनकी तलाश जारी है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र एवं गाय काटने के औजार रस्सी एवं गाड़ी में लदी हुई गाय भी बरामद की है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा ने बताया कि एसओजी टीम एसपी ग्रामीण व थाना भोजपुर पुलिस सूचना प्राप्त हुई कि फ़रीद नगर से रोड के पास वाले रास्ते पर महिंद्रा पिकअप नंबर DL1LAF-8904 पर सवार गोकशी के लिए ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया और गाड़ी को रोकने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी में सवार गांव तस्करों ने पुलिस की तरफ फायरिंग शुरू कर दी उधर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई इस दौरान शहजाद पुत्र नवाब निवासी खिरबा जलालपुर थाना सरधना मेरठ और आस मोहम्मद पुत्र अता हुसैन निवासी समर गार्डन थाना थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त पर करीब 01 दर्जन से अधिक लूट/गोकशी/हत्या/ हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं। अभी इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अभियुक्त शहजाद ने बताया की वह अपने अन्य 03 साथी नौशाद,शाबाज,आसू के साथ मिलकर आवारा पशुओं को जंगल में ही काट कर ₹200 प्रति किलो के हिसाब से दिल्ली जामा मस्जिद हाजी जी की दुकान पर ड्राइवर आस मोहम्मद के महिंद्रा पिकअप मैं लादकर बेच आते हैं और हम लोगो ने इससे पूर्व गाजियाबाद के मुरादनगर/ भोजपुर क्षेत्र/पाबली/ मुजफ्फरनगर/बुलंदशहर आदि क्षेत्रों में गोकशी की घटना कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज भी आवारा गायो को काटने हेतु लाद कर ले जा रहे थे।
एसपी देहात ने बताया कि इन दोनों शातिर अभियुक्तों को तो गिरफ्तार कर लिया गया अभी इनके तीन अन्य साथी नौशाद पुत्र नवाब निवासी खिरवा जलालपुर थाना सरधना मेरठ,आंसू पुत्र मोहम्मद नूर निबासी उपरोक्त,शाबाज पुत्र नासिर निवासी मुरलीपुर थाना कंकरखेड़ा फरार हैं जिनकी तलाश जारी है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।