तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद के थाना कवि नगर और साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले एसे गैंग का खुलासा करते हुए 6 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो यह गैंग बेहद शातिर किस्म का गैंग है।इसके सदस्य सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को बेवकूफ बनाकर सस्ते सामान उपलब्ध कराने का झांसा देते हुए लोगों के साथ ठगी किया करते थे।इसके अलावा यह गैंग लोगों को एयर इंडिया में नौकरी लगवाने के नाम पर भी झांसा देकर ठगी किया करता था। अभी तक यह शातिर गैंग करीब 200 से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुका है।पुलिस ने इनके कब्जे से 19 मोबाइल फोन और ₹42,000 की नगदी के अलावा ऑनलाइन ठगी किए जाने के कुछ उपकरण और एक कार भी बरामद की है।
पूरे मामले का खुलासा करते हुए एडीसीपी क्राइम ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद की साइबर टीम और कवि नगर पुलिस ने लोगों के ऐसे गैंग के शातिर अभियुक्तों को दिल्ली के बदरपुर गांव के पास से एक बिल्डिंग से गिरफ्तार किया है,जो कि एयर इंडिया में नौकरी लगाने का झांसा देकर लोगों को ठग रहे थे।उन्होंने बताया कि कवि नगर पुलिस के पास करीब 3 महीने पहले एक शिकायत आई थी। शिकायतकर्ता ने अपने साथ 14 लाख की ठगी किए जाने का जिक्र किया था। जिसके बाद कवि नगर पुलिस और साइबर सेल टीम लगातार अपराधियों के पीछे लगी हुई थी और मॉनिटरिंग कर रही थी।साइबर सेल और कवि नगर पुलिस ने कल अपराधियों को दिल्ली के बदरपुर की एक बिल्डिंग से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 19 मोबाइल फोन ₹42000 नगद और ऑनलाइन ठगी के लिए इस्तेमाल में आने वाले अन्य उपकरण भी बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि यह शातिर अपराधी बड़े शातिराना अंदाज में लोगों के साथ लंबे समय से ठगी कर रहे थे और पुलिस की गिरफ्त से बचे हुए थे।यह लोग अभी तक करीब ढाई सौ से अधिक लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके हैं। पुलिस अब इनके अकाउंट खंडालकर लोगों द्वारा ठगी गई रकम का भी पता लगा रही है ।