बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

बसपा के कद्दावर नेता व पूर्व जिलाध्यक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा हुआ दर्ज

दीपक शर्मा ------

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र अंतर्गत तहसील परिसर में एलएलबी की पढ़ाई कर रहे एक छात्र पर कुछ लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया। जब छात्र अपने चेंबर से घर जाने लगा। पीड़ित के मुताबिक अचानक ही 4 लोग उसके चेंबर पर आए और छात्र के साथ जमकर मारपीट ही नहीं की गई। बल्कि जानलेवा हमला भी किया गया। बताया जा रहा है कि हमला करने वालों में बसपा का पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप उर्फ ओके भी शामिल था। पीड़ित छात्र ने थाना सिहानी गेट में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराते हुए बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष समेत कुल 4 लोगों पर धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

थाना विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित छात्र अमन सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने बताया कि वह थाना विजयनगर क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 9 में रहते हैं। उनके पड़ोस में ही अमन के ताऊ स्वर्गीय वेद प्रकाश के पुत्र कुलदीप उर्फ ओके बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रहते हैं। पीड़ित का आरोप है कि कुलदीप उर्फ ओके पिछले काफी समय से किसी बात को उनके परिवार से रंजिश मानते आ रहे हैं। जिसे लेकर कई बार आपस में झगड़ा हुआ। लेकिन कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने समझौता कराया। पीड़ित अमन सिंह का कहना है। कि उनका तहसील परिसर में 19a चेंबर है। जबकि कुलदीप उर्फ ओके का चेंबर भी 19 नंबर है। अमन ने बताया कि वह एलएलबी के फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है और फिलहाल वह अपने पिता के चेंबर 19a पर ही बैठता है। आरोप है कि बुधवार की शाम जब अमन सिंह अपना चेंबर बंद कर घर जाने लगा तो अचानक ही कुलदीप उर्फ ओके अपने अन्य साथी चिंटू, राहुल और बिट्टू के साथ उनके चेंबर पर आए जिन्होंने गाली गलौज करते हुए अमन की जमकर पिटाई कर दी। आरोप यह भी है कि कुलदीप उर्फ ओके ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर की बट से अमन सिंह के ऊपर वार किया जिसकी तहरीर अमन सिंह ने थाना सिहानी गेट में दी।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना सिहानी गेट एसएसआई प्रभाकर सिंह ने बताया कि अमन सिंह के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अमन सिंह का मेडिकल परीक्षण कराते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।