चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद
इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के मकनपुर इलाके में देर रात उस समय अफरा-तफरी का माहौल ही गया। जब एक जिम संचालक जिम बंद कर अपने घर जा रहा था। अचानक ही जिम संचालक पर कुछ हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया।हमला करने का आरोप उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक युवक व कुछ साथियों पर लगा है।आरोप है कि जिन संचालक से पड़ोसी ने ही अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया है। इस हमले में लोहे रॉड, धारदार हथियार के साथ साथ हमला करते हुए आरोपी ने अपने पालतू कुत्ते रॉटविलर से भी पीड़ित को बुरी तरह कटवा कर घायल कर दिया।

शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से लिखित में शिकायत देने के बाद अपनी जांच शुरू कर दी है। इंदिरापुरम के मकनपुर इलाके में रहने वाले गुलजार ने बताया कि वह पेशे से एक जिम संचालक हैं। रोजाना की तरह कल देर रात जिम बंद करने के बाद अपने घर लौट रहे थे । तभी उनके पड़ोस में रहने वाले शेखर त्यागी ने उन्हें रोका और घर के बराबर में बन रही नाली खड़ंजा को लेकर उनसे गाली गलौज शुरू कर दी। जब पीड़ित गुलजार ने इसका विरोध किया तो शेखर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर गुलजार पर लाठी-डंडे लोहे की रॉड आदि से हमला कर दिया। इतना ही नहीं अपने पालतू कुत्ते रॉटविलर से भी गुलजार के ऊपर हमला कर उसे बुरी तरह घायल करवा दिया। जब इस बात का पता गुलजार के परिजनों को चला तो वह मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक आरोपी शेखर अपने साथियों के साथ वहां से फरार हो चुका था। आनन-फानन में गुलजार के परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे और पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस द्वारा कही जा रही है।