निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्र ने लगाए गंभीर आरोप मामला थाने तक पहुंचा

तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना विजयनगर इलाके में स्थित एक निजी स्कूल की प्रधानाचार्य पर छात्र को उत्पीड़न किए जाने और छात्र को बेवजह रिस्टीकेट किए जाने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले में छात्र के परिजनों की तरफ से स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ थाना विजय नगर में तहरीर दी गई है।तहरीर के आधार पर पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।थाना अध्यक्ष के मुताबिक जो भी तथ्य सामने आएंगे।उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना विजय नगर इलाके में चिल्ड्रंस एकेडमी के नाम से एक निजी स्कूल है।जहां पर तंजीम खान नाम का एक छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है। तंजीम का आरोप है कि उसे बगैर किसी गलती के प्रिंसिपल के द्वारा पीटा गया और जब वह अपना पेपर देने गया तो उसे पेपर में भी नहीं बैठने दिया गया।उसे बताया गया कि तुम्हारी कुछ गलतियों के कारण तुम्हें कॉलेज से रेस्टीकेट कर दिया गया है। आरोप है कि छात्र से उसके घर वालों को कॉलेज में बुलाने के लिए कहा गया।जब छात्र अपने चाचा को लेकर कॉलेज पहुंचा तो उनके साथ भी वहां के स्टाफ की तरफ से गलत जवाहर करते हुए कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया। जिसके बाद पीड़ित छात्र के चाचा ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और मामला थाने तक पहुंचा।
इस मामले की जानकारी देते हुए छात्र के चाचा गालिब खान ने बताया कि जब तंजीम ने उन्हें इस तरह की बात बताई तो वह खुद तंजीम के साथ कॉलेज प्रबंधन से बात करने गए थे।लेकिन उनके साथ भी गलत व्यवहार हुआ तो मजबूरी में उन्हें पुलिस बुलाना पड़ गया। अब उन्होंने इस पूरे मामले को लेकर थाना विजय नगर में तहरीर दी है।
उधर थाना विजय नगर के थाना अध्यक्ष योगेंद्र मलिक का कहना है। कि इस तरह की एक तहरीर उन्हें प्राप्त हुई है।जिसमें चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल के द्वारा गलत व्यवहार किए जाने और बेवजह छात्र की पिटाई किए जाने का जिक्र किया गया है। फिलहाल तहरीर ले ली गई है और गहन जांच शुरू कर दी है जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।