अवैध आतिशबाजी बनाने और रखने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

अवैध आतिशबाजी बनाने और रखने की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव
तेजेश चौहान ,तेजस
गाजियाबाद


दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फरुखनगर गांव में पुलिस को अवैध आतिशबाजी बनाने वाली फैक्ट्री की जानकारी हुई। जिसके बाद पुलिस देर रात सूचना के आधार पर छापेमारी करने गई तो पुलिस पर जमकर पथराव किया गया। इस दौरान दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए। लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस अपने मिशन में कामयाब हुई और करीब एक ट्रॉली भरे हुए करीब ₹10 लाख रुपये की आतिशबाजी बरामद कर ली है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक थाना टीला मोड़ क्षेत्र के गांव फरूख नगर में पिछले काफी समय से आतिशबाजी बनाने का कार्य होता है।फरुखनगर की आतिशबाजी दूर-दराज तक मशहूर है।लेकिन इस इलाके में कई हादसे होने के बाद और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के ग्राफ को कम करने के उद्देश्य से एनजीटी के निर्देशानुसार आतिशबाजी पर रोक लगाई गई। जिसके बाद से पुलिस इस इलाके में बनाई जा रही आतिशबाजी के अवैध कारोबार को रोकने के लिए समय-समय पर छापेमारी करती है।इसी कड़ी में टीला मोड़ पुलिस को इस इलाके में अवैध आतिशबाजी बनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसके आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो उस इलाके में पुलिस पार्टी पर जमकर पथराव कर दिया गया। इस दौरान 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

उधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एस पी द्वितीय ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी।कि इस इलाके में कुछ लोग अवैध आतिशबाजी के गोरखधंधे में लिप्त हैं और लगातार आतिशबाजी बनाई जा रही है। मुखबिर की सूचना के मुताबिक देर रात पुलिस मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची और छापेमारी की तो मुखबिर की सूचना सही पाई गई।पुलिस ने इस दौरान करीब एक ट्रॉली आतिशबाजी जिसकी बाजार में कीमत करीब ₹10 लाख आंकी जा रही है।वह बरामद कर ली गई। लेकिन इस दौरान इलाके के कुछ लोगों ने पुलिस पार्टी पर जमकर पथराव किया।उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।