चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके के थाना भोजपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले फजलगढ़ गांव में पति पत्नी के रिश्ते उस वक्त तार-तार हो गए। जब एक पति ने अपनी पत्नी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं आरोपी पति ने पत्नी के शव को जंगल में ले जाकर गड्ढा खोदकर दबाया और बाकायदा उसे दफन करने के बाद उस जगह ज्वार भी उगा दी। ताकि किसी को शक पैदा ना हो। हद तो तब हो गई जब आरोपी पति ने थाने पहुंच कर खुद अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। लेकिन पुलिस को उस पर ही कुछ शक हुआ तो गहन पूछताछ की गई। जिसके बाद आरोपी पति ने अपनी सारी करतूत पुलिस के सामने बता दी।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भोजपुर के गांव फ़जलगढ़ में रहने वाले दिनेश नाम के एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर 25 जनवरी को अपनी 30 वर्षीय पत्नी अंजू की गुमशुदगी की तहरीर दी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर अंजू की तलाश शुरू कर दी। लेकिन पुलिस को दिनेश के द्वारा दिए गए बयानों में कुछ झोल नजर आया।जिसके बाद पुलिस ने दिनेश से सख्ती से पूछताछ की तो दिनेश ने पुलिस को सब कुछ बताते हुए अपनी पत्नी की 23 जनवरी को हुए खगड़े के बाद खुद ही गला दबा कर हत्या करने की बात कुबूल कर ली। आरोपी पति ने बताया कि उसी ने ही पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में जाकर एक गहरा गड्ढा खोदा और जल्द शव को गलाने के उद्देश्य से 30 किलो नमक भी उसके ऊपर डाला गया।उसके बाद उस जगह ज्वार भी उगा दी। ताकि किसी को कोई शक ना हो। लेकिन दिनेश के बताई जाने के मुताबिक पुलिस ने जब उस जगह जाकर देखा तो अंजू का शव बरामद हो गया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी ने बताया कि दिनेश नाम के व्यक्ति ने थाना भोजपुर में अपनी पत्नी अंजू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने अंजू की तलाश शुरू की और सबसे पहले दिनेश से ही गहन पूछताछ की गई। लेकिन उसके बयानों में अंतर पाया गया तो पुलिस ने उसे सख्ती के साथ जानकारी की। जिसके बाद दिनेश ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल कर ली और सबको किस तरह से ठिकाने लगाया गया। वह भी दिनेश ने ही पुलिस को जानकारी दी। फिलहाल मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।