चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद की शहर कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने घरों और दुकानों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी करने के उपकरण तमंचा कारतूस नगदी के अलावा मोटरसाइकिल भी बरामद की है।पुलिस की मानें तो यह लोग पिछले काफी समय से गाजियाबाद में स्थित बंद मकान और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे।लेकिन इस बार पुलिस ने धर दबोचा है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त अंशु जैन ने बताया कि शहर कोतवाली पुलिस ने कैला भट्टा पर रहने वाले रुबैल,सादिक और शाहरुख नाम के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने ताले तोड़ने के उपकरण व चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पुलिस की पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि यह लोग इसलिए काफी समय से बंद मकान और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी किया करते थे और सद्दीक नामक चोर के खिलाफ करीब दर्जनों मामले अन्य थानों में भी दर्ज है और फिलहाल यह गैंगस्टर में भी वांछित चल रहा है।