बीच सड़क पर स्टंट बाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार भी सीज की

आजकल युवाओं को बीच सड़क पर स्टंट बाजी करते हुए रील बनाने का शौक चढ़ा हुआ है। हालांकि पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है। लेकिन उसके बावजूद भी कुछ युवक बाज नहीं आ रहे हैं ।ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हुआ ।लेकिन पुलिस ने संज्ञान लेते हुए स्टंट बाजी करने वाले दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार को भी चीज कर दिया है।

बीच सड़क पर स्टंट बाजी करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर कार भी  सीज  की
चंद्रांशु त्यागी,गाजियाबाद
बीच सड़क पर अपनी जान खतरे में डालकर दूसरों की जान को भी खतरे में डालकर रील बनाने वाले दो युवक गिरफ्तार ,कार सीज
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बीच सड़क पर स्टंट बाजी करते हुए रील बनाने का शौक युवाओं का शौक बन गया है। हालांकि पुलिस स्टंट बाजी करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है। लेकिन पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी कुछ युवक स्टंट बाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक वीडियो फिर गाजियाबाद में वायरल हुआ है जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक चलती कार में बीच सड़क पर खिड़की खोलकर स्टंट बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इसका संज्ञान लेते हुए स्विफ्ट कार जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर UP14FJ4469 है। उस कार को सीज कर दिया और स्टंट बाजी कर रहे दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्योंकि इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि सड़क पर खुद की जान को खतरे में डालकर स्टंट करने वाले ये लड़के दूसरों के जिंदगी के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
लिंक रोड थाना अध्यक्ष का कहना है कि एक वीडियो इस तरह का वायरल हुआ है। जिसमें एक स्विफ्ट कार पर दो युवक बीच सड़क पर चलती कार में खिड़की खोल कर स्टंट बाजी कर रील बना रहे हैं। इस कार को ट्रैक करते हुए सीज कर दिया गया है साथ ही दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर उनके खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।