बंद पड़ी कपड़ा मिल की दीवार गिरने से मजदूर की मौत

मोदीनगर इलाके में अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई जब वहां स्थित पिछले काफी समय से बंद पड़ी एक कपड़ा मिल की जर्जर हालत वाली दीवार भरभरा कर गिर गई इस दौरान दीवार के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई।

बंद पड़ी कपड़ा मिल की दीवार गिरने से मजदूर की मौत
चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में पिछले काफी समय से कपड़ा मिल बंद पड़ी हुई है। जिसकी दीवार पूरी तरह से जर्जर हालत में हो चुकी हैं।अचानक ही फैक्ट्री की एक दीवार भरभरा कर गिर गई।दीवार के मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और आनन-फानन में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया।लोगों ने गंभीर हालत में राहुल नाम के मजदूर को अस्पताल पहुंचाया।लेकिन अस्पताल पहुंचते ही मजदूर ने दम तोड़ दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक मोदीनगर इलाके में मोदी इंडस्ट्रीज किए कपड़ा मिल पिछले काफी समय से बंद पड़ी है और उसकी सभी दीवार जर्जर हालत में है। दीवार के किनारे कुछ मजदूर बैठे हुए थे। अचानक ही एक दीवार भरभरा कर गिर गई। जिसकी चपेट में राहुल नाम का एक मजदूर आ गया। दीवार गिरते ही इलाके में भगदड़ मच गई और कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे राहुल को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजन इस पूरे मामले में ठेकेदार की बड़ी लापरवाही मान रहे हैं।

इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।