तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके की शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 कॉलोनी में प्राथमिक विद्यालय के सैकड़ों बच्चे आज अचानक ही धरने पर बैठे।इस दौरान नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बताया जा रहा है। कि जहां पर प्राथमिक विद्यालय है उसी परिसर में एक बड़ी पानी की टंकी है जो पिछले काफी समय से पूरी तरह से बंद है उसका कोई इस्तेमाल
भी नहीं होता है और वह बेहद जर्जर हालत में है। इसे तोड़े जाने के लिए कई बार स्थानीय पार्षद की तरफ से भी प्रयास किए जा चुके हैं। लेकिन नगर निगम के आला अधिकारियों की हीला हवाली के चलते अभी भी यह जर्जर हालत में ही नजर आ रही है। अन्य पार्षद और अन्य क्षेत्र के लोगों का कहना है। कि इस जर्जर हालत में पड़ी टंकी के ऊपर अक्सर बच्चे सड़े हुए नजर आते हैं और यह टंकी कभी भी भरभरा कर गिर सकती है।जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
पार्षद पति पवन रेड्डी ने कहा कि उन्होंने कई बार इस जर्जर हालत में पड़ी टंकी को तोड़े जाने के लिए लिखित में नगर निगम के आला अधिकारियों को अवगत कराया है लेकिन उसके बावजूद भी नगर निगम के आला अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है उन्होंने कहा कि यहां यदि कोई हादसा होता है तो निश्चित तौर पर नगर निगम के आला अधिकारी इसके जिम्मेदार होंगे। हालांकि जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को यह जानकारी मिली कि आज उनके खिलाफ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्कूली बच्चे भी प्रदर्शन कर रहे हैं।
तो आनन-फानन में नगर निगम के ए ई ओमप्रकाश खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों और बच्चों को भरोसा दिया कि जल्द से जल्द इसे तोड़े जाने की कार्रवाई शुरू कराई जायेगी ए ई के द्वारा दिए गए भरोसे के बाद प्रदर्शनकारी शांत हुए इस अवसर पर सैकड़ों स्कूली बच्चों के अलावा सचिन शर्मा, रोचक बिश्नोई ,सुरेश तिवारी, सचिन शर्मा, विकाश ,राकेश, प्रकाश, किरण पाल, मावी, सोनू राजपूत ,गुरदास पाल, राजेश शर्मा ,सोनू भाटी, दिलीप सिन्हा, कमल, देवेंद्र दीक्षित, बिल्लू चौधरी ,सुनील त्यागी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।