तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद
दिल्ली से फटे गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के शालीमार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली गार्डन extension-2 सोसायटी में स्थित टोल प्लाजा बिल्डिंग में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां मौजूद एक बुटीक की दुकान में भीषण आग लग गई। हालांकि वहां मौजूद लोगों ने शुरुआती दौर में आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन देखते ही देखते आग ने पड़ोस की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में धुआं ही धुआं हो गया। इतना ही नहीं इन दुकानों के ऊपर फ्लैट बने हुए हैं। आग ने एक फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो चुका है।

मिली जानकारी के अनुसार साहिबाबाद क्षेत्र अंतर्गत शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 स्थित गौर प्लाजा बिल्डिंग में नीचे की तरफ दुकानें बनी हुई है और ऊपर फ्लैट बने हुए हैं। इन सभी फ्लैटों में लोग रहते हैं नीचे बनी उन दुकानों में एक बूटीक की दुकान भी है। अचानक ही बूटीक की दुकान में शॉर्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई। शुरुआती दौर में वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन दुकान में कपड़ा रखा होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पास की दुकान और ऊपर के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। जैसे ही आग ने विकराल रूप धारण किया तो इलाके में भगदड़ मच गई और आनन-फानन में दमकल विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे फायर ऑफिसर ने बताया कि इस तरह की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि फिलहाल शुरुआती जांच में माना जा रहा है। कि वहां मौजूद बुटीक की दुकान में शार्ट सर्किट के कारण पहले आग लगी।उसके बाद आग ने पड़ोस की दुकान और ऊपर के फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोई हताहत तो नहीं हुआ।लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है।