रिवर हाइट्स सोसायटी गाजियाबाद में GBM का आयोजन सम्पन्न आगे की रणनीति की गई तय

चंद्रांशु त्यागी
रिवर हाइट्स सोसायटी गाजियाबाद में दिनांक 12 फरवरी को GBM का आयोजन किया गया।जिसमे बड़ी संख्या में निवासियों ने भाग लिया।
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष सुबोध त्यागी ने कहा कि प्लॉट एरिया के निवासियों पर विकासकर्ता कंपनी कैरोल इंफ्रास्ट्रक्चर एंड मेंटिनेंस कंपनी मेरिडियन सिटी प्रोजेक्ट्स का कई करोड़ रूपए बकाया है।जिसे निवासी भुगतान नहीं कर रहे हैं। सुबोध ने आरोप लगाया कि प्लॉट एरिया के निवासी सैंक्शन लोड से अधिक बिजली इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे बिजली संयंत्र पर लोड बढ़ गया है और किसी भी क्षण नुकसान हो सकता है ।इसके अतिरिक्त प्लॉट एरिया के निवासी संदीप कश्यप ने गैर कानूनी तरीके से AOA/आरडब्ल्यूए का गठन किया और दो जगह खुद को पदाधिकारी घोषित कर लिया,उन पर सोसायटी का लाखों रुपया बकाया है, एवम बकाया मांगने पर खुद को राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का रिश्तेदार बता कर धमकाया जाता है।
अंत में मिवासियो ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्लॉट एरिया के निवासियों को १५ फरवरी तक प्रीपेड मीटर लगवा कर बकाया भुगतान करने की चेतावनी दी। अन्यथा १६फरवरी से सोसायटी के हितों की रक्षा के लिए धरने पर बैठने का संकल्प लिया।
अन्य मुद्दों में अगले महीने में चुनाव कराए जाने के लिए ८ सदस्य की चुनावी कार्यकारिणी की घोषणा की गई।