तेजस न्यूज ,संवाददाता
आयकर विभाग के आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशक कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन सम्पन्न।
गाजियाबाद के डासना इलाके में स्थित IMS कॉलेज परिसर में शुक्रवार को आयकर विभाग के आसूचना एवं आपराधिक अन्वेषण निदेशक कार्यालय द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त शिशिर झा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिन्होंने विभाग की वर्तमान करयोजनाओं और करदाताओ के हित में लिए जा रहे नियमों के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरानआयकर निदेशक राजगोपाल शर्मा, संजय जोसफ,सुमोना सेन और आरती अग्रवाल ने संवाद कार्यक्रम के तहत कई समस्याओं का निराकरण किया।
इसके अलावा उन्होंने करदाताओं और अन्य प्रतिभागियों को थर्ड पार्टी अनुपालन, ई वेरिफिकेशन और अनुपालन के विषय में विशेष रूप से दिल्ली से आई तकनीकी टीम ने भी विशेष जानकारी दी और उन्होंने नई तकनीक को लागू करते हुए उसके अनुसार कार्य किए जाने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर अपर आयकर आयुक्त प्रमोद वर्मा, संतोष कुमार,यशपाल चावला, प्रवीण कुमार, अंकित तिवारी, उपस्थिति रहे. गाजियाबाद में इस कार्यक्रम का आयोजन आयकर अधिकारी मनीष कुमार, विवेकानंद, सुषमा सिंघल, ओ पी सिन्हा, नीरज त्रिपाठी, अंशुल गौड़,दीपक कुमार, वेद प्रकाश, संतोष कुमार,विपिन कुमार और उनकी टीम द्वारा किया गया। मंच का संचालान आयकर अधिकारी दिलीप सिंह राजावत द्वारा किया गया।