आखिर लोकप्रिय सांसद के घर के बाहर स्ट्रीट वेंडरों ने क्यों दिया धरना ? पढ़ें खबर विस्तार से.......

नगर निगम की तरफ से लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके तहत सड़क के किनारे पिछले काफी समय से रोजी रोटी कमाने वाले लोगों को हटाया जा रहा है।अब परेशान होकर बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर एकत्र होकर लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह के घर पहुंचे और घर के सामने धरना देते हुए अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए जनरल वीके सिंह से मांग की ।

आखिर लोकप्रिय सांसद के घर के बाहर स्ट्रीट वेंडरों ने क्यों दिया धरना ?  पढ़ें खबर विस्तार से.......

तेजेश चौहान, तेजस

जहां एक तरफ प्रदेश सरकार सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय और बेरोजगारों को रोजगार देने का दावा कर रही हो। लेकिन दिल्ली से सटे गाजियाबाद में स्ट्रीट वेंडर अपने रोजगार को लेकर बेहद परेशान हैं। क्योंकि अब अतिक्रमण के नाम पर सड़क के किनारे से उन्हें हटाया जा रहा है। इसकी बानगी उस वक्त देखने को मिली जब अचानक ही सोमवार को बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडर गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह के घर के बाहर धरने पर बैठ गए और उन्होंने अपनी रोजी-रोटी को सुचारू रूप से चलाने के लिए मांग की। सभी स्ट्रीट वेंडर का कहना है कि स्थाई रूप से उन्हें जगह उपलब्ध कराई जाए। इस पूरे मामले को लेकर गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद जनरल वीके सिंह के घर के बाहर ऊहा पोहा का माहौल बना रहा।

स्ट्रीट वेंडर कि एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि गाजियाबाद में बड़ी संख्या में स्ट्रीट बेंडर है जो सड़क के किनारे अपना कारोबार करते हुए अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। लेकिन अचानक ही अब स्ट्रीट वेंडरों को हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके बाद ऐसे सभी परिवार मुश्किल की घड़ी में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। लेकिन इस सरकार में जिस तरह से स्ट्रीट वेंडर हटाए जा रहे हैं। इससे साफ जाहिर हो रहा है कि जो लोग अपने परिवार का लालन पालन कर रहे हैं। उन्हें उजाड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद में करीब पिछले 40 साल से जो इसकी टेंडर अपने परिवार को चला रहे हैं।उन्हें स्थाई दुकानें या स्थान मुहैया कराया जाए। ताकि वह अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें। इस पूरे मामले को लेकर आज सभी स्ट्रीट वेंडर ने सांसद जनरल वीके सिंह को एक ज्ञापन भी दिया है।

वहीं दूसरी तरफ इतनी बड़ी संख्या में स्ट्रीट वेंडरों को अपने घर के बाहर देखते हुए और उनकी समस्या सुनते हुए जो ज्ञापन उनके द्वारा दिया गया है। इस पूरे मामले में जनरल वीके सिंह ने उनकी समस्या के समाधान किए जाने का भरोसा दिया है।