तेजस न्यूज :–दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे हाईवे पर अचानक आये कोहरे ने बरपाया कहर ,करीब 3 दर्जन वाहन टकराये दो दर्जन लोग हुए चोटिल

तेजस न्यूज :–दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे हाईवे पर अचानक आये कोहरे ने बरपाया कहर ,करीब 3 दर्जन वाहन टकराये दो दर्जन लोग हुए चोटिल

तेजेश चौहान, तेजस

गाजियाबाद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में थाना मसूरी इलाके में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस हाईवे पर अचानक ही रविवार की सुबह अचानक ही घना कोहरा छा गया। जिसके कारण वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ती चली गई।

इतना ही नहीं इस दौरान करीब 3 दर्जन से भी ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए और करीब दो दर्जन लोग चोटिल हुए। टकराए गई वाहनों में कार समेत कमर्शियल व्हीकल भी शामिल हैं। इसकी सूचना आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को मिली तो तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन के माध्यम से टकराए गए वाहनों को सड़क से हटाते हुए वाहनों का संचालन शुरू किया।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब 8:00 बजे थाना मसूरी क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे हाईवे पर अचानक ही घना कोहरा छा गया।

जिसके कारण वाहनों की गति धीमी हो गई। इस दौरान सबसे आगे जा रही एक कार चालक ने विजिबिलिटी कम होने के कारण कार्य को रोक दिया और पीछे से आ रहे एक कैंटर ने कार को टक्कर मारी।

इतना ही नहीं इस कैंटर के पीछे करीब 35 वाहन आ रहे थे और एक दूसरे से टकराते हुए चले गए।देखते ही देखते सड़क पर भीषण जाम लग गया। इस दौरान करीब 25 लोगों को चोट भी आई। इसकी सूचना आनन-फानन में मसूरी पुलिस को मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया और कड़ी मशक्कत के बाद क्रेन के माध्यम से टकराए गए वाहनों को सड़क के किनारे करते हुए वाहनों का संचालन शुरू कर दिया है।