तेजस न्यूज : शिवरात्रि पर लाईन तोड़कर जा रहे शिवभक्तों की पिटाई करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को डीसीपी ने किया लाईन हाज़िर

गाजियाबाद में स्थित भगवान दूधेश्वर नाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा अधिक भीड़ देखते हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए।किसी भी शिव भक्तों को कोई परेशानी ना हो।इसके लिए 500 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया।लेकिन एक वीडियो ऐसा सामने आया। जिसमें दो पुलिसकर्मी लाइन तोड़ कर जाने वाले शिव भक्तों की पिटाई करते हुए नजर आए।यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ तो इसका संज्ञान पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया और तत्काल प्रभाव से डीसीपी निपुण अग्रवाल ने दोनों सिपाहियों को लाईन हाज़िर कर दिया है।इतना ही नहीं जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की बात भी कही गई है।