घर में सो रहे शख्स की गला रेत कर हत्या पुलिस जांच में जुटी

घर में सो रहे शख्स की गला रेत कर हत्या पुलिस जांच में जुटी
तेजेश चौहान, तेजस
गाजियाबाद:-

गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी इलाके के खुशहाल पार्क कॉलोनी में अचानक उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब लोगों ने उसी इलाके में स्थित एक मकान में रहने वाले शख्स की गला रेत कर हत्या किये जाने की खबर सुनी।

जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी मिली तो आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और पूरे मामले की जांच में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार फैयाज नाम का एक शख्स अपनी पत्नी और बच्चों के साथ इसी इलाके में काफी दिन से रह रहा था। देर रात सोते वक्त फैयाज नाम के शख्स की गला रेत कर हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को घरवालों की तरफ से ही दी गई। उधर जैसे ही लोगों को इसकी जानकारी हुई तो इलाके के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई और तमाम तरह के कयास लगाए जाने लगे। बहरहाल सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और कई एंगल पर इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई।

इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो एसपी देहात खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक सियाज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और कई पहलुओं पर इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।