चंद्रांशु त्यागी
गाजियाबाद
गाज़ियाबाद के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने 3 मार्च की रात्रि में ओला कार के चालक से हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ़्तार किया हैं ! वहीं, एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया हैं,जिसे जनपद के एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।पुलिस को पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मोहिन उर्फ मोबीन उर्फ समीर और दूसरे ने आरिफ निवासी थाना विजयनगर गाज़ियाबाद बताया हैं । पुलिस को पकड़े गए आरोपियों के पास से एक तमंचा, 2 कारतूस, खोखे, चोरी की एक बिना नंबर प्लेट लगी बाइक और लूट के 2 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं । इसके अलावा 1400 रुपए की नगदी और लूटी गई स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीपी अंशु जैन ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस गाज़ियाबाद-दिल्ली रोड पर चेकिंग कर रही थी, तो तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 2 दिन पहले ओला चालक से कार लूटकर फरार होने वाले में से एक बदमाश बाइक से विजयनगर प्रताप विहार की और मोहन नगर की ओर से जाने वाला हैं । पुलिस ने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लिया और बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी । कुछ देर बाद मेरठ रोड की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया । पुलिस का इशारा देख बाइक सवार रुक गया और वह सर्विस रोड से साईं उपवन की ओर विपरीत दिशा में भागने लगा । पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया तो बदमाश की बाइक फिसल गई और वह गिर गया । जैसे ही पुलिस ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जिसके बाद आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में मोहिन पैर में गोली लगने से घायल हो गया ।पुलिस को घायल आरोपी से ओला चालक से लूटे गए 2 मोबाइल फोन और एक चोरी की बाइक समेत अवैध असलाह बरामद हुआ ।वहीं, पुलिस को मुखबिर द्वारा दूसरे बदमाश की भी सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस ने घेराबंदी कर लाल कुआं स्थित हनुमान मंदिर के पास उसको भी गिरफ़्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह दिल्ली गेट से ओला बुक करके इंदिरापुरम जाने के लिए जाने के लिए रवाना हुए थे और फिर हिंडन पुल पार करते ही उन्होंने चालक से गाड़ी रुकवा कर उसके दोनों मोबाइल फोन और 5,000 रुपए की नगदी छीन ली थी तथा ओला कार को भी छीन कर फरार हो गए थे ।
एसीपी अंशु जैन ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल आरोपी मोहिन उर्फ मोबिन उर्फ समीर शातिर किस्म का अपराधी हैं।जिसके विरुद्ध डेढ़ दर्जन मुकदमे चोरी, लूट, एनडीपीएस और गैंगस्टर के दर्ज हैं ।उन्होंने बताया कि ओला कार चालक के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपियों से बरामदगी कर ली गई हैं।