डिपार्टमेंटल स्टोर व मॉल में बेची जा रही नॉन अल्कोहलिक बियर की 745 पेटीयां सीज।
आबकारी आयुक्त, उ.प्र. के निर्देश के क्रम में *जनपद गाजियाबाद* के विभिन्न माँल एवं डिपार्टमेंटल स्टोर में बेची जा रही नॉन अल्कोहलिक बियर के विरुद्ध आबकारी विभाग एवं खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा अभियान जारी है । उक्त अभियान के क्रम में आज दिनांक 13/09/2023 को वृंदावन गार्डन जनकपुरी गाजियाबाद स्थित *मैसर्स पुनीत इंटरप्राइजेज* पर *बडवाइजर ब्रांड* की नॉन अल्कोहलिक बियर के ग्रीन लेबल ब्रांड एंव रेड लेबल ब्रांड के नमूने जाँच हेतु संग्रहित किए गए एवं जांच रिपोर्ट आने तक नॉन अल्कोहलिक बियर के *642 पेटी* को सीज किया गया है।
दिनांक 12/09/2023 को भी संयुक्त टीम द्वारा गौर मॉल राजनगर स्थित *मोर रिटेल प्राइवेट लिमिटेड डिपार्टमेंटल स्टोर* , आदित्य माँल, इन्दिरापुरम स्थित *राँक रेस्टोरेंट* एंव लोहिया नगर, गाजियाबाद स्थित *मेसर्स आई.सी. सेल्स कार्पोरेशन* पर नॉन अल्कोहलिक बियर की *300 पेटियों* को मौके पर सील कर तथा उनकी सैंपलिंग कर खाद्य सुरक्षा तथा औषधि प्रशासन की *लखनऊ स्थित प्रयोगशाला* में जांच के लिये भेजने की कार्यवाही की गई थी।
लैब से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नॉन अल्कोहलिक बियर बेचने/ भंडारण करने वालों एवं उससे संबंधित अन्य लोगों के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त टीम द्वारा नाँन एल्कोहलिक बीयर की तलाशी के संबंध में कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।