तेजस न्यूज संवादाता
डॉ नितिन गौड़ नगर आयुक्त ने शहर भ्रमण के क्रम में सिटी जोन मेरठ रोड से प्रताप बिहार फ्लाईओवर होते हुए विजय नगर जोन सम्राट चौक तक का जायजा लिया। जिसमें दुकानदारों के बाहर गंदगी थी साफ कराई तथा गंदगी ना करने के लिए अपील की, साथ ही जो मार्ग अवरुद्ध थे उनको खाली कराया गया।ताकि आवागमन में किसी को परेशानी ना हो उसका ध्यान रखा गया l
राज नगर एक्सटेंशन रेड लाइट से लेकर, प्रताप विहार फ्लाईओवर होते हुए, विजयनगर लीलावती चौक सम्राट चौक तक, सफाई व्यवस्था का जायजा लिया साथ ही उन्होंने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को उक्त मार्गों पर विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की टीम को मोटिवेट करते हुए दुकानदारों को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देश दिए गएl
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर भी सफाई के साथ-साथ सौंदर्यकरण की भी तैयारी चल रही है ।भ्रमण के दौरान स्थानों को चिन्हित कर उनका सौंदर्यकरण करने की योजना बनाई जा रही है। निरीक्षण के दौरान निर्माण विभाग से देशराज तथा अन्य संबंधित टीम उपस्थित रहीl