कोरोना संक्रमण तेजी से घटा लेकिन डेंगू ने पसारे पांव, 71 दिन के अंदर 301 मरीज डेंगू की चपेट में आए
तेजेश चौहान तेजस
गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण, तेजी से घटा लेकिन डेंगू ने पसारे पांव, 71 दिन के अंदर 301 मरीज डेंगू की चपेट में आए।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भले कोरोना संक्रमण तेजी से काम हुआ हो लेकिन डेंगू के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से लेकर अभी तक 301 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं।हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस पर कंट्रोल किए जाने के उद्देश्य से कई तरह की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है।जिले में अभी तक मकनपुर और साहिबाबाद क्षेत्र डेंगू के नए हॉटस्पॉट माने जा रहे हैं।क्योंकि इन दोनों क्षेत्रों में पिछले 2 महीने के अंदर अन्य इलाकों के मुकाबले 46-46 केस मिल चुके हैं। इसके अलावा जिले में स्वाइन फ्लू के 95 और मलेरिया के सात मामले भी सामने आ गए हैं। इन दोनों इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिला सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता का कहना है। कि जिले में 1 अगस्त से अभी तक यानी 71 दिन के अंदर डेंगू ने 301 लोगों को अपनी चपेट में लिया है और सबसे ज्यादा केस मकनपुर एवं साहिबाबाद इलाके में सामने आए हैं।इसके अलावा जिले में 95 मामले स्वाइन फ्लू और 7 केस मलेरिया के भी मिल चुके हैं।हालांकि गनीमत यह है कि अब कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है।उन्होंने बताया कि इसे फैलने से रोकने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कई तरह की योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जिला सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर शाम तक जिला एमएमजी और संयुक्त अस्पताल की ओपीडी में मंगलवार को कुल ढाई हजार मरीज पहुंचे इनमें से 426 मरीज बुखार के शामिल हैं। इन सभी मरीजों के डेंगू स्वाइन फ्लू और मलेरिया की जांच भी कराई गई है।
उन्होंने बताया जिस इलाके में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीज सामने आए हैं।इन दोनों क्षेत्रों में पीएचसी प्रभारियों को विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं और क्षेत्र में घर-घर जाकर बीमार लोगों का सर्वे कराए जाने के लिए भी कहा गया है।बुखार के मरीजों की डेंगू मलेरिया की जांच के लिए नमूने लिए जाने की शुरुआत कर दी गई है। साथ ही इलाके के लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।