किराए के विवाद के चलते एटीएम नाले में फेंका पुलिस जांच में जुटी
साहिबाबाद इलाके में किराए के विवाद के चलते मकान मालिक ने एटीएम को नाले में फेंका स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने एटीएम को नाले से निकालते हुए जांच शुरू की

तेजेश चौहान,तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके की शालीमार गार्डन 80 फुटा रोड कॉलोनी में स्थित एक पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम को लोगों नर उखाड़ कर नाले में पड़ा देखा तो स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद एटीएम को बाहर निकाला और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा को सूचित किया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पड़ोसी जगदीश कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक और मकान मालिक का किराए को लेकर कुछ विवाद चल रहा है
जिसके चलते जिस मकान के सामने एटीएम रखा हुआ था उस मकान मालिक ने ही एटीएम को उखाड़कर नाले में फेंका है। उन्होंने बताया कि अभी तक यह जानकारी प्राप्त नहीं हो पाई है कि आखिरकार एटीएम में कितनी धनराशि मौजूद है।लेकिन इसकी जानकारी आनन-फानन में पुलिस को दी गई तो पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर एटीएम को नाले से निकाला और बैंक की मुख्य शाखा को सूचित किया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।