तेजेश चौहान तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना विजय नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त लगी।जब पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक अंतरराज्यीय चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने इनके कब्जे से दिल्ली एनसीआर से चोरी किए हुए 15 दुपहिया वाहन और अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलिस की माने तो गिरफ्तार किए गए तीनों शातिर अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उनका यह गैंग पिछले काफी समय से दिल्ली एनसीआर में सक्रिय था और पार्किंग से अलग खड़े दोपहिया वाहनों के पलक झपकते ही चोरी कर लिया करते थे और हर बार यह पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहते थे लेकिन इस बार थाना विजय नगर के थाना अध्यक्ष की टीम ने इस गैंग का पर्दाफाश किया और गैंग के तीन साकेत लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशु जैन ने बताया कि गाजियाबाद के थाना विजयनगर पुलिस द्वारा अंतर राज्य वाहन चोर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसमें गिरफ्तार तीनों अभियुक्त राजा उर्फ़ मुकेश रोहित उर्फ इक्का और सुमित से चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की गई है।साथ ही एक तमंचा दो चाकू भी बरामद किए गए हैं।
हालांकि इनका एक अन्य साथी बाबू उर्फ चिराग पुलिस गिरफ्त से फरार है। पुलिस जल्द ही बाबू की गिरफ्तारी में लगी हुई है।इस पूरे गैंग का सरगना राजा उर्फ मुकेश जोकि नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह दो पहिया वाहन को चुराता था और अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ियों को कबाड़े मैं बेच दिया करता था। हालांकि क्षेत्राधिकारी प्रथम अंशु जैन ने बताया कि यह सभी लोग नशे के आदी हैं और नशे की लत में डूबे हुए हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए यह चोरी किया करते हैं।बरामद हुए 15 दुपहिया वाहन में 2 मोटरसाइकिल विजय नगर थाना क्षेत्र की चोरी हुई थी जो ट्रेस कर ली गई हैं।