नामांकन की प्रक्रिया पूरी 28 अप्रैल को होंगे प्रतीक चिन्ह आवांटित
सचिन त्यागी, बागपत
नामांकन की प्रक्रिया पूरी 28 अप्रैल को होंगे प्रतीक चिन्ह आवांटित
बागपत जिले में सोमवार को नगर निकाय चुनाव नामांकन की प्रकिया पूरी कर ली गयी है। 900 लोगों ने अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए नामांकन किया है। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 27 को नाम वापसी जबकि 28 अप्रैल को प्रतीक आवांटन कर दिये जाएंगंे।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने बताया कि बागपत जिले में नामांकन की प्रक्रिया शान्ति पूर्ण पूरी कर ली गयी है। जिनकी जांच कर 28 अप्रैल को प्रतीक चिन्ह आवांटित कर दिये जाएंगे। जनपद में चुनाव शान्तिपूर्ण कराने के लिए सभी नामांकन करने वालों को शान्ति पूर्ण चुनाव प्रचार के लिए कहा गया है।
चुनाव आचार सहिंता का उलंघ्धन करने वालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की चेतावनी दी गयी है। बताया कि जनपद में 17 अप्रैल से नामांकन प्रर्किया शुरू की गयी थी। जो सोमवार 24 अप्रैल तक पूर्ण कर ली गयी है। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए 30 नामांकन, व सदस्य पद के लिए 407 नामांकन किये गये। नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 115 नामांकन जबकि सदस्य पद के लिए 348 नामांकन जमा किये गये है। जनपद की तीन नगर पालिका परिषद व छह नगर पंचायातों के लिए कुल 900 नामांकन जमा किये गये है। 11 मई को होने वाले मददान के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।