नीलम धामा ने तीसरी बार ली नगरपालिका चेयरमैन की शपथ
सचिन त्यागी
खेकड़ा
नगरपालिका खेकड़ा के चेयरपर्सन पद पर तीसरी बार विजयी हुई नीलम धामा ने शनिवार को शपथ ली। समारोह में प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर प्रशासनिक अधिकारी व अपार जनसमूह मौजूद रहा।
नगरपालिका चुनाव में विजयी बीजेपी प्रत्याशी नीलम धामा ने शनिवार को लक्ष्मी गार्डन में आयोजित भव्य समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम ज्योति शर्मा ने शपथ दिलाई। शपथ पूरी होते ही पूरा हॉल नारे और तालियों से गूंज उठा। नीलम धामा ने कहा कि वे सबको साथ लेकर नगर के विकास कार्य कराएंगी।उनके घर के दरवाजे पूर्व की भांति हर नगरवासी के लिए खुले रहेगे। सबका साथ सबका विकास नीति के तहत काम होगा। उन्होने ऐतिहासिक जीत को लेकर जनता का आभार जताया।अपने किए वादो को पूरा करने का संकल्प दोहराया। संचालन शिक्षिका आयुषी ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री जसवंत सैनी, विधायक योगेश धामा समेत भाजपा के कई पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भीड के आगे छोटा पडा हॉल
लक्ष्मी गार्डन में शपथ समारोह हॉल अपार भीड के आगे छोटा पड गया।नीलम धामा के सैकडो समर्थको से खचाखच भरे हाल के बाहर भी भारी भीड रही। पूरा स्थल प्रशंसको से भरा रहा।
शपथ ग्रहण में ये रहे मौजूद
मंत्री जसवंत सिंह, विधायक योगेश धामा, जिला पंचायत गाजियाबाद अध्यक्षा ममता त्यागी, जिला निकाय चुनाव प्रभारी अशोक नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेन्द्र धामा, पूर्व प्रमुख जितेन्द्र धामा, जिला जाट महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नितिन तोमर, कांधला ब्लाक प्रमुख डा. विनोद मलिक, एसडीएम ज्योति शर्मा, सीओ प्रीता सिंह, महेश अग्रवाल, विनय त्यागी आदि।