तेजेश चौहान, गाजियाबाद
गाजियाबाद के थाना वेव सिटी इलाके के शाहपुर बम्हेटा गांव में करीब 42 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर में सो रहा था। देर रात अचानक ही तीन-चार लोग उसके घर में घुसे और उस व्यक्ति को बेहोश करने के बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट कर फरार हो गए। घर में मौजूद अन्य लोगों ने जब चीख पुकार की आवाज सुनी तो मौके पर दौड़े लेकिन जब तक आरोपी फरार हो चुके थे।आनंन-फानन में लहूलुहान अवस्था में व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पीड़ित के बेटे प्रिंस के मुताबिक गांव शाहपुर बम्हेटा में रहने वाला 42 वर्षीय एक व्यक्ति 28 फरवरी की रात अपने घर सो रहा था।अचानक ही घर में करीब 12 बजे तीन-चार लोग घुसे और व्यक्ति के गुप्तांग काटकर लेकिन गए। शोरगुल सुनकर जब तक घर के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। आनंन फानन में गंभीर हालत में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया जहां अभी भी उपचार जारी है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए वेव सिटी की एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि थाना वेव सिटी पर ग्राम शाहपुर बम्हैटा के युवक ने थाना वेवसिटी गाजियाबाद द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें कि दिनांक 28-02-2025 की रात्रि समय करीब 11-12 बजे के आसपास उसके पिताजी अपने कमरे में सो रहे थे। अचानक ही 03-04 लोग घुस आए और नशीला पदार्थ सूंघाकर बेहोश कर दिया और पिताजी के प्राईवेट पार्ट को काट दिया गया। जो अस्पताल में भर्ती हैँ। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही करते हुए इस कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है।