तेजस न्यूज :------- चोरी के इरादे से घर में घुसकर महिला और बेटे को हथौड़े से घायल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तेजस न्यूज :------- चोरी के इरादे से घर में घुसकर महिला और बेटे को हथौड़े से घायल करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
तेजेश चौहान, तेजस
राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसायटी के फ्लैट में घुसकर महिला और बेटे को घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना नंद ग्राम पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी। जब पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया। जिसने
वी वी आई पी सोसायटी राज नगर एक्सटेंशन में एक फ्लैट के मेन गेट की जाली काटकर फ्लैट में लूट करने के इरादे से अंदर घुसकर फ्लैट में मौजूद महिला व उसके पुत्र को हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीपी ने बताया कि दिनांक 1 जून को स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी। कि राजनगर एक्सटेंशन की वीवीआईपी सोसाइटी के एक फ्लैट के दरवाजे की जाली काटकर चोर चोरी के इरादे से अंदर घुसे और घर में मौजूद मां और बेटे हथौड़े से एक गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना के आधार पर तत्काल प्रभाव से मौके पर पहुंची पुलिस ने इस पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी और घायल महिला के पति के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि इस प्रकरण की गंभीरता से लेते हुए विशेष टीम ने अथक प्रयास से आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए सर्विलांस व लोकल इनपुट के माध्यम से इस पूरी घटना का सफल अनावरण कर दिया है साथ ही इस घटना को अंजाम देने वाले पवन कुमार शर्मा पुत्र सेवाराम शर्मा नाम के शातिर अपराधी को बगैर नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गहन पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह दरवाजे की जाली काटकर फ्लाइट के अंदर लूट के इरादे से घुसा था और घर में मौजूद महिला को धमकाकर चाबी मांगी गई तो इसका विरोध किया गया। जिसके बाद उसने महिला के सर पर हथौड़े से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और उसके बेटे की कमर में भी हथौड़ा मारकर घायल कर दिया। लेकिन जब शोरगुल हुआ तो वह मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल इसकी शराब अग्रिम कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है