थाना मसूरी क्षेत्र में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

थाना मसूरी क्षेत्र में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश गिरफ्तार

तेजेश चौहान तेजस----

गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में दिन निकलते ही पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद  बदमाश के पैर में गोली लगी जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक गहन जांच के बाद पता चला कि इस बदमाश पर नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ के विभिन्न थानों में करीब 27 से भी ज्यादा लूट हत्या गैंगस्टर आदि के मामले दर्ज हैं। पुलिस अभी इसका अन्य अपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए
एएसपी/सीओ सदर ने बताया कि सुबह के वक्त थाना मसूरी की नहाल चौकी क्षेत्र में पुलिस के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

अचानक ही एक बाइक पर संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रोकने का इशारा किया। लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने लगा। उधर शक होने पर पुलिस ने उसकी घेराबंदी की तो अचानक ही उसकी बाइक फिसल गई और वह बाइक छोड़कर भागने लगा। उधर पुलिस कर्मियों ने पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस की तरफ उसने फायरिंग शुरु कर दी। उधर जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान पिपलहड़ा गांव के रहने वाले हुसनैन नाम के रूप में हुई। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध हथियार व एक बाइक भी बरामद की है।

।उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके ऊपर हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के विभिन्न थानों में करीब 27 से भी ज्यादा लूट ,हत्या, गैंगस्टर व अन्य संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान हसनैन ने बताया कि वह आज भी किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।