महज टूल किट लूटने के लिए ही युवक को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम इलाके में बदमाशों ने युवक को मारी गोली बताया जा रहा है। कि युवक के पास एक टूल किट थी जिसे लूटने का बदमाशों ने प्रयास किया युवक ने विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी। यह गोली युवक के कंधे में लगी और बदमाश टूल किट लेकर फरार हो गए। आखिरकार बदमाशों ने टूलकिट ही क्यों लूटी ? पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है।

महज टूल किट लूटने के लिए ही युवक को मारी गोली,पुलिस जांच में जुटी
चंद्रांशु त्यागी 
गाजियाबाद में महज एक टूल किट लूटने के लिए दो बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। जिस समय यह घटना हुई उस समय पीड़ित की पत्नी भी मोटरसाइकिल पर उसके साथ ही थी। हैरानी की बात यह है कि लुटेरों ने मोबाइल और पर्स वही फेंक दिया और टूलकिट लूट कर चले गए। यह पूरी वारदात गाजियाबाद के थाना मधुबन बापूधाम में गुरुवार शाम करीब 8:00 बजे हुई। लेकिन पुलिस इस बात को लेकर बेहद हैरान है कि आखिर बदमाशों ने टूल किट ही क्यों लूटी।

इस घटना में घायल हुए मोहित चौधरी नाम के एक शख्स और उनकी पत्नी जया चौधरी ने बताया कि वह एक निजी इलेक्ट्रॉनिक्स फर्म में काम करते हैं।वह अपनी पत्नी जया के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुरुवार की शाम जा रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उन्होंने इनकी कनपटी पर तमंचा रख कर लूट की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उन्होंने जमकर विरोध किया आखिरकार विरोध करने पर गोली चला दी। साथ ही उन्होंने तमंचे की बट से उनके सर पर भी वार किया इस दौरान गोली उनके कंधे में लगी। जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए और एक बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे। उनके मुताबिक लूट के दौरान बदमाशों ने इनकी टूलकिट मोबाइल और पर्स लूट लिया था। लेकिन मोबाइल और पर्स वही फेंक दिए और टूलकिट लेकर फरार हो गए।

वहीं दूसरी तरफ इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि बड़ी बात यह है कि जिस तरह की घटना सामने आई है। उसमें केवल बदमाशों ने टूल किट को लूटने के लिए ही गोली चलाई। आखिर बदमाश टूलकिट ही क्यों लूटना चाहते थे ? यह पूरा मामला गहन जांच के बाद ही पता चल पाएगा।