तेजस न्यूज :-------- टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊपर की दो मंजिल पर फंसे 11 लोगों को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू किया ,लेकिन दो महिलाओं की मौत हो गई

तेजस न्यूज :-------- टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, ऊपर की दो मंजिल पर फंसे 11 लोगों को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू किया ,लेकिन दो महिलाओं की मौत हो गई
तेजेश चौहान, तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की लाल बाग कॉलोनी में अचानक दिन निकलते ही उस वक्त अफरातफरी का माहौल हो गया। जब वहां स्थित एक मकान में नीचे की मंजिल पर स्थित टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई और आग ने ऊपर की मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में इसकी सूचना दमकल विभाग की टीम को दी गई।सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने ऊपरी मंजिल पर रह रहे करीब 11 लोगों को सीढ़ी लगाकर रेस्क्यू किया गया। इनमें से दो महिलाएं बुरी तरह झुलस गई। जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन मौत हो गई।

 जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के लालबाग इलाके में एक तीन मंजिल मकान है। जिसमें नीचे के फ्लोर पर टेंट का गोदाम है। जबकि ऊपर की दोनों मंजिल पर 2 परिवार रहते थे। जिनमें टेंट मालिक का परिवार भी शामिल था। सोमवार को सुबह अचानक ही टेंट के गोदाम में आग लग गई।

आनन-फानन में शुरुआती दौर में स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास करते हुए दमकल विभाग को सूचित किया गया। लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि ऊपर की दोनों मंजिलों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग की टीम 3 फायर टैंकर के साथ मौके पर पहुंची और ऊपर की दोनों मंजिलों में फंसे करीब 9 लोगों को सुरक्षित सीढ़ी के माध्यम से रेस्क्यू किया जबकि दो महिलाओं की मौत हो गई।

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर क्षेत्र के लालबाग में एक मकान में आग लगने से दो महिलाओं की दम घुटने से मौत हो गई। दोनों महिलाओं की उम्र 64 वर्ष एवं 32 वर्ष है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मकान में 11 लोग मौजूद थे।इनमें  से

1. सतीश पाल (उम्र लगभग 50 वर्ष)
2. कुसुम (उम्र लगभग 44 वर्ष)
3. तरुण (उम्र लगभग 26 वर्ष)
4. सौरभ (उम्र लगभग 23 वर्ष)
5. अमन (उम्र लगभग 22 वर्ष)
6. विमला देवी (उम्र लगभग 42 वर्ष)
7. दीपू (उम्र लगभग 20 वर्ष)
8. रूबी (उम्र लगभग 27 वर्ष)
9. काजल (उम्र लगभग 26 वर्ष)
समेत कुल नौ लोग पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर निकाले गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को रेस्क्यू करते वक्त विनय राठी नाम का एक दमकल कर्मी भी बुरी तरह झुलस गया है।