अब देहात में रहने वाले लोगों को भी मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

अब देहात में रहने वाले लोगों को भी मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ग्रामीण इलाकों में मरीजों का होगा बेहतर इलाज यह कहना है गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह का। जनरल वीके सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में 78 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लैपटॉप वितरित करते हुए कहा। कि स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर करने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से समय-समय पर विभिन्न कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जिसके चलते अब जिले के सभी गांव में मरीजों को पहले से बेहतर इलाज मिल सकेगा।

गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने 78 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लैपटॉप वितरित करते हुए कहा कि लैपटॉप वितरण करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को टेलीमेडिसिन, कंसल्टेंसी उपलब्ध कराना है। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के प्रभारी सी एच ओ का काम टेली मेडिसन ,कंसलटेंसी ,मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी कराने के साथ साथ दवाई भी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच प्रसव के उपरांत उनकी निगरानी गर्भवती महिलाओं को शुरू से प्रसव तक टीकाकरण बच्चों के टीकाकरण के साथ-साथ एनसीडी की निगरानी भी करना है। इसके लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी यानी कंप्यूटर या लैपटॉप की बेहद आवश्यकता है और इसका महत्वपूर्ण योगदान भी है। उन्होंने कहा कि अब सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को लैपटॉप मिलने के बाद लोगों से ठीक से संपर्क हो सकेगा और पूरा लेखा-जोखा भी ठीक से रखा जा सकेगा। साथ ही अब ग्रामीण इलाकों में भी मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा।

इस दौरान नाहर गांव की सी एच ओ शिवानी ने बताया कि लैपटॉप मिलने से गांव के बीमार लोगों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज और लखनऊ में कानपुर के विशेषज्ञ उसे उचित परामर्श भी दिलाया जाएगा। जिससे मरीजों को इलाज कराने में बेहद सावधानी होगी। वहीं दूसरी तरफ सिकरोड़ गांव की सी एच ओ प्रियंका ने भी बताया कि गांव में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण का पूरा डाटा लैपटॉप में रिकॉर्ड हो सकेगा और घर-घर सर्वे में यह डाटा बेहद सहायक होगा। वहीं इस मौके पर मौजूद रही भूड़गड़ी गांव की सी एच ओ पूजा ने भी कहा कि गांव के एक-एक मरीज का पूरा विवरण अब लैपटॉप में दर्ज किया जा सकेगा। कभी भी मरीज को सही सलाह दी जा सकेगी और सभी मरीजों का इलाज भी अब प्रॉपर रूप से किया जा सकेगा।