तेजेश चौहान ,तेजस
दिल्ली से सटे गाजियाबाद की थाना सिहानी गेट पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी जब पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में मोबाइल की लूट को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों को धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों में दो बदमाश मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते थे।जबकि एक बदमाश आधुनिक सॉफ्टवेयर की मदद से लूटे गए मोबाइल का आईएमईआई (IMEI) नंबर बदल दिया करता था।जबकि चौथा बदमाश उस मोबाइल फोन को बाजार में सस्ते दामों में बेच दिया करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए एक दर्जन मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल के अलावा कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर भी बरामद किये हैं।
इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि हाल में ही लूट की घटनाओं की जानकारी पुलिस को मिली थी।जिसके बाद लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया।पुलिस की विशेष टीम ने मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल और हाल में ही लूटे गए एक दर्जन मोबाइल फोन के अलावा वह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर भी बरामद किए हैं। जिनके माध्यम से यह लूटे गए मोबाइलों का आईएमइआई( IMEI) नंबर बदलकर उन्हें सस्ते रेट में बेच दिया करते थे।
एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि इनका समीर नाम का साथी सॉफ्टवेयर का कोर्स कर चुका है। उसी ने मोबाइल फोन का आई एम ई आई नंबर बदलने की कला उन्होंने यूट्यूब चैनल से सीखी और इसका प्रयोग किया तो उन्हें यह प्रयोग बेहद आसान लगा और तभी से इन्होंने लूटे गए मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर बदलकर उन्हें दोबारा से बेचना शुरू कर दिया उन्होंने बताया कि अभी तक यह बड़ी संख्या में मोबाइल फोन के आईएमइआई नंबर बदल कर दूसरे लोगों को फोन बेच चुके हैं।